राजस्थान : अवस्थिति एवम् विस्तार
अक्षांश रेखाएँ :-
- सभी अक्षांश रेखाएँ काल्पनिक व् कृत्रिम होती है ।
- अक्षांश रेखाएँ ग्लोब पर पूर्व से पश्चिम या पश्चिम से पूर्व की और खींची जाती है
- 0° अक्षांश रेंखा (भूमध्य रेंखा ,विषुवत रेंखा) सम्पूर्ण ग्लोब को दो बराबर हिस्सों उत्तरी गोलार्द्ध व् दक्षिणी गोलार्द्ध में बाँट देती हैं ।
- ग्लोब पर सभी अक्षांश रेंखाएँ भूमध्य रेंखा के सामानांतर खींची हुई है ।
- ग्लोब पर किन्ही दो अक्षांशों के बीच की दुरी प्रत्येक स्थान पर बराबर होती है । -- 111.13 Km
- भूमध्य रेंखा की लंबाई सर्वाधिक है अतः इसे वृहद् वृत्त (ग्रेट सर्कल) के नाम से जाना जाता है ।
- भू मध्य रेंखा से ध्रुवों की और जाने पर अक्षांश रेंखाओं की लंबाई कम होती जाती हैं ।
- दो अक्षांशों के बीच का क्षेत्र कटिबन्ध (zone) कहलाता है ।
- निम्न अक्षांशों (भूमध्य रेंखीय क्षेत्र ) पर उच्च तापमान तथा उच्च अक्षांशों (ध्रुवीय क्षेत्र)पर निम्न तापमान होता हैं ।
अक्षांश रेंखाओं का उध्येश्य -
जलवायु कठिबन्धो तथा अवस्थिति का निर्धारण करना ।
अक्षांश - 0°- 90° N
देशान्तर रेखाएँ :-
- ग्लोब पर सभी देशान्तर रेखायें काल्पनिक व कृत्रिम होती है ।
- यह उत्तरी ध्रुव को दक्षिणी ध्रुव से बाहर की तरफ से मिलाती हैं ।
- सभी देशान्तर रेंखाओं की लंबाई समान होती है ।
- भू मध्य रेंखा पर दो देशान्तरों के मध्य की दुरी 111.32 km सर्वाधिक हैं ।
- भूमध्य रेंखा से ध्रुवों की और जाने पर दो देशान्तरों के बीच की दुरी कम होती जाती हैं ।
- देशान्तर रेंखाओं का उध्येश्य -->
- समय की गणना करना व अवस्थिति का निर्धारण करना ।
- 1°देशान्तर = 4 मिनट अर्थात् दो देशान्तरों के मध्य 4 मिनट का अंतर होता है।
अन्य तथ्य :-
- राजस्थान/भारत उत्तरी- पूर्वी गोलार्द्ध में स्थित हैं ।
- राजस्थान भारत के उत्तर - पश्चिम दिशा में स्थित है ।
- राजस्थान की अक्षांशीय स्थिति ---> 23°3' N से 30°12'
- राजस्थान का अक्षांशीय विस्तार -- 30°12' - 23°30' = 7°9'
- राजस्थान की उत्तरी सीमा तथा कर्क रेंखा के मध्य अक्षांशीय विस्तार - 30°12' - 23°30' = 6°42'
- कर्क रेंखा तथा राजस्थान की दक्षिणी सीमा के मध्य अक्षांशीय विस्तार = 32°30' - 23°3' = 27'
- राजस्थान का देशांतरीय स्थिति -- 69°30' E से 78°17' E
- राजस्थान का देशांतरीय विस्तार -- 78°17' - 69°30' E = 8°47'
- राजस्थान में सबसे पहले सूर्योदय व सूर्यास्त --> सिलोन गाँव (धौलपुर)
- राजस्थान में सबसे बाद में सूर्योदय व सूर्यास्त --> कटरा गाँव (जैसलमेर)
- राजस्थान के पूर्व एवं पश्चिम के मध्य समय का अंतर 35 मिनट 8 सेकेंड या 35 मिनट 2 अंश या लगभग 9° या 36 मिनट ।
- राजस्थान का विस्तार उत्तर में कोणा गाँव गंगानगर से लेकर दक्षिण में बोरकुंडा गाँव बांसवाड़ा तक 826 km / 7°9' हैं ।
- जबकि पूव में सिलोन गाँव धौलपुर से लेकर पश्चिम में कटरा गाँव जैसलमेर तक 869 कम/ 8°47' हैं ।
राजस्थान का क्षेत्रफल - 3,42,239.74 वर्ग किलोमीटर हैं।
यह क्षेत्रफल भारत (32,87,263 वर्ग किलोमीटर) का 10.41% है।
क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का देश में प्रथम स्थान है।
क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान की विश्व के देशों से तुलना ----
1. इज़राइल से 17 गुना बड़ा
2. श्रीलंका से 5 गुना
3. चेकोस्लोवाकिया से 3 गुना
4. इंग्लैंड से 2 गुना
तथा नार्वे ,पोलेंड व इटली से अधिक क्षेत्रीय विस्तार रखता है ।
4. इंग्लैंड से 2 गुना
तथा नार्वे ,पोलेंड व इटली से अधिक क्षेत्रीय विस्तार रखता है ।



No comments:
Post a Comment