Monday, 18 September 2017

राजस्थान की भौगोलिक स्थिति एवं विस्तार

राजस्थान की भौगोलिक स्थिति एवं विस्तार  


राजस्थान शब्द का प्राचीनतम ज्ञात स्रोत बसन्तगढ़ (सिरोही) का शिलालेख है। जिसमे "राजस्थानीयादित्य" शब्द उत्कीर्ण है।
"मुहणोत नेणसी री ख्यात" एवं राजरूपक नामक ग्रंथो में भी 'राजस्थान' शब्द का उल्लेख हुआ है।
अंग्रेजी शासन काल में यह क्षेत्र राजपुताना के नाम से जाना जाता था । राजपुताना शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग 1800 ई. में जॉर्ज थॉमस ने किया था ।
स्वतंत्रतास्व प्राप्ति के पश्चात एकीकरण की प्रक्रिया में 25 मार्च ,1948 को "गठित पूर्व राजस्थान संघ" में पहली राजस्थान शब्द का प्रयोग हुआ।
26 जनवरी, 1950 को इस प्रदेश का नाम विधिवत रूप से "राजस्थान" रखा गया।
स्वतन्त्रता प्राप्ति के समय राजस्थान में 19 देसी रियासतें, 3 ठिकाने (लावा, नीमराणा, कुशलगढ़) तथा अजमेर - मेरवाड़ा केंद्र शासित प्रदेश थे। इन सबके एकीकरण के पश्चात 1 नवम्बर, 1956 को राजस्थान का वर्तमान स्वरूप सामने आया ।
प्रतिवर्ष 30 मार्च को राजस्थान दिवस मनाया जाता है
राजस्थान भारत के पश्चिमी भाग में 23 डिग्री 3 मिनट उत्तरी अक्षांश से लेकर 30 डिग्री 12 मिनट उत्तरी अक्षांश केमध्य तथा 69 डिग्री 30 मिनट पूर्वी देशांतर से 78 डिग्री 17 मिनट पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित है।
कर्क रेखा राज्य के दो दक्षिणतम जिलों बांसवाड़ा एवं डूंगरपुर से गुजरती है। कर्क रेखा की सर्वाधिक लंबाई बांसवाड़ा जिले में है।
राजस्थान की पश्चिमी सीमा पाकिस्तान से लगी है। जिसकी लंबाई 1070 किमी. है। इस अन्तर्राष्ट्रीय सीमा को Redcliff Line भी कहते है।
राजस्थान के उत्तर में पंजाब, पूर्व में उत्तर प्रदेश, उत्तर–पूर्व में हरियाणा, दक्षिण–पूर्व में मध्य प्रदेश और दक्षिण पश्चिममें गुजरात राज्य स्थित है।
राजस्थान राज्य का क्षेत्रफल लगभग 3,42,239 वर्ग किलोमीटर है।
भौगोलिक दृष्टि से राजस्थान के पूर्व में गंगा–यमुना नदियों के मैदान, दक्षिण–पश्चिम में गुजरात के उपजाऊ मैदान,दक्षिण में मालवा का पठार तथा उत्तर एवं उत्तर–पूर्व में सतलज व्यास नदियों के मैदान से घिरा है।
इसका पूर्व से पश्चिम का विस्तार 869 किलोमीटर और उत्तर से दक्षिण का विस्तार 826 किलोमीटर है।
कर्क रेखा इसके दक्षिणी सिरे को छूती हुई जाती है।
राजस्थान न केवल भारत का सबसे बड़ा राज्य है, बल्कि यह विश्व के अनेक देशों जैसे इटली, मलेशिया, आस्ट्रिया, ग्रेटब्रिटेन, वियतनाम, नार्वें, इक्वेडोर, पोलैंड, न्यूजीलैंड इत्यादि से क्षेत्रफल की दृष्टि में बड़ा है।
राजस्थान का आकार एक विषमकोणीय चतुर्भुज के समान है।
राजस्थान का क्षेत्रफल भारत के कुल क्षेत्रफल का लगभग 1/10 भाग अर्थात 10.74 प्रतिशत है।
राजस्थान की स्थलीय सीमा का कुल घेरा  5920 किलोमीटर है।
 पाकिस्तान की सीमा पर राजस्थान के चार जिले  श्रीगंगानगर, बीकानेर,जैसलमेर और बाड़मेर जिले स्थित हैं।
राजस्थान की सीमा स्पर्श करती है –
उत्तर में पंजाब के फिरोजपुर जिले से
उत्तर–पूर्व में हरियाणा के महेन्द्रगढ़, हिसार, सिरसा और गुड़गाँव से
पूर्व में उत्तर–प्रदेश के मथुरा व आगरा से
दक्षिण–पूर्व में मध्यप्रदेश के राजगढ़, मुरैना, शिवपुरी, गुना, मंदसौर और रतलाम से दक्षिण-पश्चिम में गुजरात केपंचमहल, साबरकांठा व बनासकांठा से
पंजाब की सीमा पर राज्य के दो जिले श्रीगंगानगर एवं हनुमानगढ़ स्थित है।
हरियाणा के साथ राज्य के 7 जिले हनुमानगढ़, चुरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर , अलवर , एवम् भरतपुर की सीमा लगती है।
उत्तरप्रदेश के साथ राज्य के दो जिलों भरतपुर एवं धौलपुर की सीमा लगती है।
मध्यप्रदेश के साथ राज्य के कुल 10 जिलों - धौलपुर , करौली , सवाईमाधोपुर , कोटा , बारां , झालावाड़ , चित्तौड़गढ़ , भीलवाड़ा , प्रतापगढ़ एवं बांसवाड़ा की सीमा लगती हैं।
चम्बल एवं पार्वती नदियाँ राज्य की मध्यप्रदेश के साथ सीमा बनाती है।
गुजरात के साथ राज्य के 6 जिले - बाड़मेर , जालोर , सिरोही , उदयपुर , डूंगरपुर एवं बांसवाड़ा लगते है।
राजस्थान में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़े 5 जिले क्रमश: जैसलमेर , बाड़मेर, बीकानेर , जोधपुर एवं नागौर है
राज्य की लंबाई (पश्चिम से पूर्व) 869 किलोमीटर एवं चौड़ाई (उत्तर से दक्षिण) 826 किलोमीटर है।
राज्य का उत्तरतम गाँव गंगानगर जिले का 'कोणा', पश्चिमतम गाँव जैसलमेर का 'कटरा' , दक्षिणतम गाँव बांसवाड़ा का  'बोरकुण्ड' एवं पूर्वतम गाँव धौलपुर जिले का 'सिलान' है ।
राज्य के कुल 8 जिले ऐसे है जो किसी देश अथवा राज्य से सीमा नहीं बनाते है ये आंतरिक जिले  है - पाली , राजसमन्द , अजमेर , नागौर , जोधपुर , दौसा, बूँदी एवं टोंक।
राज्य के 23 जिलों की सीमा अंतर्राज्यीय सीमा को स्पर्श करती है। राज्य के पाली जिले की सीमा सर्वाधिक 8 जिलों - जालोर , सिरोही , उदयपुर , राजसमन्द , अजमेर , नागौर , जोधपुर  एवं बाड़मेर से लगती है।
राजस्थान राज्य में कुल 7 संभाग है जो कि निम्न इस प्रकार सें है।
1.जोधपुर संभाग , 2.जयपुर संभाग , 3.अजमेर संभाग , 4.बीकानेर संभाग , 5.उदयपुर संभाग , 6.कोटा संभाग , 7.भरतपुर संभाग
अब हम इन संभागो में स्थित राज्यो के बारे में जानेगे:-
1.जोधपुर संभाग - जोधपुर, पाली, जालौर, सिरोही, बाडमेर, जैसलमेर - 6 जिले
2.जयपुर संभाग - जयपुर, सीकर, झुझुनु, अलवर, दौसा - 5 जिले
3.अजमेर संभाग - अजमेर, नागौर, भीलवाडा, टोंक - 4 जिले
4.बीकानेर संभाग - बीकानेर, चुरु, गंगानगर, हनुमानगढ़ - 4 जिले
5.उदयपुर संभाग -उदयपुर, डॅूगरपुर, बाॅसवाड़ा, राजसमंद, चितौड़गढ़, प्रतापगढ़ - 6 जिले
6.कोटा संभाग - कोटा, बूॅदी, झाालावाड़, बारा - 4 जिले
7.भरतपुर संभाग - भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर - 5 जिले
वर्तमान में राज्य में कुल 7 संभाग , 33 जिले , 192 उपखंड , 33 जिला परिषद ,244 तहसीले, 249 पंचायत समितियाँ , 9168 ग्राम पंचायते , 166 नगरपालिका , 13 नगर परिषद। ,5 नगर निगम एवं 184 नगर निकाय है।
राज्य का आकर श्रीलंका से 5 गुना , इंग्लैंड से दो गुना , जापान के बराबर एवं इजराइल से 17 गुना बड़ा है।
राजस्थान : सार संग्रह
क्षेत्रफल - 3,42,239 वर्ग किमी. (देश में प्रथम)
सबसे बड़ा जिला - जैसलमेर (38,401 वर्ग किमी.)
सबसे छोटा जिला - धौलपुर (3,330 वर्ग किमी.)
राजकीय भाषा - हिंदी
प्रचलित भाषा - हिंदी एवम् राजस्थानी
राज्य नृत्य - घूमर
राज्य कवि - सूर्यमल्ल मिश्रण (बूँदी)
राज्य पशु - चिंकारा (हिरन)
राज्य पुष्प - रोहिड़ा का फूल
राज्य पक्षी - गोडावण (क्रायोटिस नाइग्रोसिस)
राज्य खेल - बास्केटबॉल
राज्य वृक्ष - खेजड़ी (रेगिस्तान का कल्पवृक्ष)

No comments:

Post a Comment