Tuesday, 2 October 2018

NCF 2005 , Teaching method for RPSC 2nd grade

लेटिन भाषा के शब्द currere से Curriculum या पाठ्यचर्या शब्द की उत्पत्ति मानी जाती हैं । जिसका अर्थ है रेस कोर्स या घुड़ दौड़ का मैदान ।

पाठ्यचर्या या पाठ्यक्रम लक्ष्य प्राप्ति के लिए निर्धारित मार्ग व निर्धारित समय प्रदान करते हैं

Q. निम्न में से किस व्यक्ति ने पाठ्यक्रम को कलाकार        के हाथों का साधन कहां है
Ans. कनिंगम

Q. "पाठ्यक्रम समस्त अनुभवों का समूह है जिसे विद्यार्थी अनेक क्रियाओं के द्वारा प्राप्त करता है"
Ans.  कोठारी आयोग

Q. पाठ्यक्रम निर्माण की प्रक्रिया के चरणों को क्रमबद्धता से जमाईऐ ।
Ans. 1. लक्ष्य या उद्देश्य
         2. अधिगम अनुभव का चयन
         3. विषय वस्तु का चयन
        4. अधिगम अनुभव तथा विषय वस्तु   का        एकीकरण व संगठन
        5. मूल्यांकन

● NCF 2005 ,NCERT की देन है। जिसे वर्ष 2005 में पाठ्यचर्या में सुधारों के लिए लागु किया गया।

● NCF समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर यशपाल थे जिन्होंने विज्ञान और गणित शिक्षण से संबंधित पाठ्यचर्या और पाठ्यक्रम में व्यापक सुधार किए।

● NCF में कुल 5 अध्याय या क्षेत्र हैं ।

● NCF में कोर कमेटी की संख्या 21 हैं।

● NCF का आदर्श वाक्य "शिक्षा बिना बोझ " या "learning without burden " हैं।

● NCF की प्रस्तावना रविन्द्र नाथ टैगोर के निबन्ध सभ्यता और प्रगति से ली गई हैं।
● वर्तमान में RTE 2009 तथा CCE 2009 को मुख्य रूप से आधार NCF के द्वारा प्रदान किया गया।

★ NCF के सुझाव - 

1. रटने की प्रवृत्ति से मुक्ति ।
2. गतिविधि आधारित शिक्षण को महत्व देना ।
3. समान स्तर का पाठ्यक्रम लागू करना।
4. बालक का सर्वांगीण विकास करना ।
5. ज्ञान को व्यवहारिक जीवन से जोड़ना ।
6. गणित के माध्यम से सांस्कृतिक मूल्यों और सामाजिक व नैतिक मूल्यों की स्थापना करना ।
7. महिला शिक्षा को बढ़ावा देना ।
8. पाठ्यक्रम के माध्यम से सहशैक्षणिक गतिविधियों में बालक का विकास करना ।
9. परीक्षाओं का मनोवैज्ञानिक दबाव कम करना।
10.  शिक्षा बिना बोझ की अवधारणा सार्थक करना ।
11.  गणित विषय को रुचिकर, सरल और बोधगम्य बनाना

No comments:

Post a Comment